ट्रक एवं पिकअप की सीधी टक्कर में पिक-अप चालक गंभीर रूप से जख्मी
सहरसा,05 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग-पुरानी बाजार के बीच कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार को ट्रक व पिक-अप में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पिक-अप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अहले सुबह रानीबाग की ओर से एक ट्रक पुरानी बाजार की ओर जा रहा था। कब्रिस्तान के समीप सामने से कुरकुरे चिप्स लोड कर एक पिक-अप पटना से रानीबाग की ओर आ रहा था। इस दौरान दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर में पिक-अप चालक अलीचक, पटना निवासी छोटू सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार जख्मी हो गया। वहीं अनुमंडलीय अस्पताल से जख्मी चालक को सहरसा रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिक-अप पर बे-ढंग से लदा कुरकुरे व चिप्स की वजह से पिकअप व ट्रक में भिड़ंत हुई। गनीमत रही कि चालक सिर्फ जख्मी ही हुआ। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच दोनों गाड़ियों को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा