पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने नल-जल योजना का किया औचक निरीक्षण

 


कटिहार, 19 जून (हि.स.)। बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत हो रहे नल जल कार्यो का पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम शंकर प्रसाद ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता के साथ सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, कनीय अभियंता विजय कुमार मंडल मौजूद थे।

मौके पर मौजूद संवेदक कर्मियों को निर्देश देते हुए प्रेम शंकर प्रसाद ने कहा कि जल्द से जल्द बारसोई नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 से लेकर 17 वार्ड तक नल जल योजना के तहत यहां के निवासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएं।

पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने उक्त योजना के तहत लोगों के घर में लगाये जा रहे नल चलाकर देखा तथा लोगों की बातों को सुना। इससे कार्यपालक अभियंता संतुष्ट दिखे। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि कार्य संतोषजनक है। लोगों से पूछने पर लोगों ने बताया कि पानी का उपयोग पीने में लोग कर रहे हैं और लोग संतुष्ट दिखे साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश संवेदक को दिया है।

बारसोई अनुमंडल के आबादपुर, निमतल्ला चौक एवं ब्लॉक चौक के पास सड़क व नाला निर्माण के क्रम में जेसीबी मशीन के द्वारा नल जल योजना पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से जल आपूर्ति ठप हो गई है। कार्यपालक अभियंता ने संवेदक को वही जल्द से जल्द मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

/चंदा