आरएसएस के कार्यक्रम में लोगों ने खेली हर्बल अबीर और फूलों की होली
बेगूसराय, 23 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज बेगूसराय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन में आयोजित होली मिलन समारोह में विचार परिवार के सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस दौरान सभी लोगों ने हर्बल अबीर और फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को भाईचारा एवं आपसी सद्भाव के इस त्योहार की बधाई दिया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक होली गीत से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर इकाई द्वारा तीन वर्षों में से लगातार होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस वर्ष और अधिक भव्य आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व विधायक बोगो सिंह, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, क्रीड़ा भारती, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित अन्य संगठनों के भी स्वयंसेवक शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार /सुरेन्द्र/चंदा