आइसीएआर के पीजी प्रवेश परीक्षा में पीडीडीयू उधानिकी काॅलेज के छात्रो का रहा बेहतर प्रदर्शन
-अखिल भारतीय स्तर पर श्रेया श्री को मिला तीसरा रैंक
पूर्वी चंपारण,18 सितम्बर (हि.स.)।आईसीएआर पीजी प्रवेश परीक्षा 2024 में पीपरा कोठी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उधानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमें श्रेया श्री ने तीसरा रैंक हासिल किया है।
भारतीय कृषि अनुशंधान परिषद द्वारा आयोजित इस संस्थान के बच्चो में टॉप टेन पर नजर डाले तो राष्ट्रीय स्तर पर श्रेया श्री को तीसरा रैंक, पर्णा चटर्जी को 9 वां, प्रतीक कुमार सिन्हा को तेरहवा, गौरव साहा को 16वां, सलीना पंडा को 47वां, राज अंकश 119वां, निशा कुमारी को 167वां, रवि भूषण 176वां, श्रद्धा सुमन को 190वां एवं केशव कंशुरिया को 268वां रैंक आया है। इस संबंध में महाविद्यालय के डीन डॉ.रमेश कुमार झा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में महाविद्यालय के टॉप टेन सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है।
इस परीक्षा में सफल बच्चे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन अनेकों संस्थानों में स्नात्तकोत्तर की पढ़ाई करेंगे जो उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा। डीन डॉ झा ने इस सफलता पर सफल बच्चो के मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने श्रेया श्री के सफलता पर कहा है कि इसने अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के नाम रौशन किया है।श्रेया श्री की सफलता पर महाविधालय के साथ केविके पीपरा कोठी सभी वैज्ञानिक व शोधकर्त्ताओ ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार