पौआखाली डाकघर में नहीं है बिजली की सुविधा उपलब्ध

 














किशनगंज,05जुलाई (हि.स.)। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली में स्थित डाकघर से एक अविश्वसनीय बात सामने आई है कि पौआखाली डाकघर 855108 में बिजली की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है और डाकघर कर्मी अंधेरे में ही काम करते हैं।

शुक्रवार को मामले की पूरी जानकारी देते हुए डाकघर के कर्मी हरगोविंद लाल दास ने बताया कि पौआखाली डाकघर में कभी भी बिजली की सुविधा उपलब्ध थी ही नहीं और आज भी डाकघर का वही हाल है विभाग का कोई सुनने वाला ही नहीं है। आज के इस दौर में जहां हर घर बिजली की सुविधा उपलब्ध है वहीं सरकारी कार्यालय डाकघर में बिजली की सुविधा नहीं होना हैरानी की बात तो है ही साथ ही साथ जिम्मेदार लोगों पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अब तक उक्त डाकघर में बिजली की सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द