एसटीएफ को टीम ने जिले के टॉप टेन में शामिल वांछित मोहिद को किया गिरफ्तार
Dec 15, 2023, 18:03 IST
अररिया 15दिसंबर(हि.स.)। अररिया जिला के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल मो.मोहिड को पटना से आई एसटीएफ की टीम ने अररिया जिला पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया। बैरगाछी ओपी थाना अंतर्गत बोची गांव के रहने वाले मो. मोहिद पिता -मो.तस्लीम को एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के साथ उसी के गांव से गिरफ्तार किया।पुलिस की गिरफ्त में आए मो. मोहिद अररिया नगर थाना कांड संख्या -816/22 भादवि की धारा 395,397,412 में मामले में वांछित था और पुलिस को इसकी तलाश थी।अररिया नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने मोहिद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अररिया/चंदा