पटना से चोरी चार मोबाइल फारबिसगंज से बरामद
अररिया 02दिसंबर(हि.स.)। पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुआ चार मोबाइल को पुलिस ने शनिवार को फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण से बरामद किया।तकनीकी सेल के अधिकारियों ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए रामपुर उत्तर में छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की।
फारबिसगंज थाना के एसआई अमर कुमार,नागेंद्र प्रसाद,अजय कुमार ने पटना के शाहपुर थाना से आए एएसआई मायानंद पासवान और दुलार पासवान और सशस्त्र बलों के साथ तकनीकी अनुसंधान के सहारा लेते छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की।हालांकि मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।पुलिस ने पटना के शाहपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 572/23 में यह कामयाबी हासिल की।
मामले में शाहपुर थाना पुलिस फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर उत्तर के रहने वाले मो.तैयब अंसारी के पुत्र को. सलमत अंसारी को गिरफ्तार पहले ही की हुई है। सलमत भवन निर्माण में अपने साथियों के साथ मजदूर का काम करता था और इसी दौरान मोबाइल को चोरी कर अपने साथी की मदद से चोरी हुए मोबाइल को रामपुर उत्तर अपने गांव भेज दिया था।पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए पटना के शाहपुर से चोरी हुई मोबाइल को बरामद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा