पताही में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

 




-बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से लोगो से किया वोट देने की अपील

पूर्वी चंपारण,10मई(हि.स.)। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर जगह जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्योति सूर्य प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के छात्र-छात्राओ के साथ शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।

इस दौरान मेरा मत, मेरा भविष्य एवं एक वोट के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करते हुए आगामी 25 मई को सभी मतदाताओं पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर प्राचार्य मोहम्मद शमीम अख्तर ने लोकतंत्र के महापर्व में सबको सहभागी बनकर मतदान जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राहुल प्रताप, तारकेश सहनी, आराधना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित विद्यालय की छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा