पश्चिम चंपारण मे शराब के नशे में टीचर गिरफ्तार , भेजा गया जेल
बेतिया,10 फरवरी (हि.स)। नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले नशे में धुत एक गुरु जी को कुमारबाग ओपी पुलिस ने शराब संग गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। लोहियरिया चौक स्थित प्रभु साह के मिठाई दुकान के समीप वे नशा मे झूम रहे थे। उनकी हरकत की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस पहुंची तो वह नशे के हालत में मिले। जब पुलिस ने पॉकेट की तलाशी ली तो दो अदद अंग्रेजी एटपीएम फ्रूटी शराब पाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान ओपी क्षेत्र के चौबेटोला निवासी आदित्य कुमार सिंह के रुप में हुई है। वह सिकटा ब्लॉक के पतकुइया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हेड टीचर के पद पर कार्यरत हैं। प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को बेतिया जेल लाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक