पश्चिम चंपारण ज़िला के स्कूूलो में घुसा बाढ़ का पानी, पठन पाठन बंद
बेतिया, 30 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला के दर्जनों से अधिक विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के कारण पठन-पाठन कार्य बाधित हो गया है। वही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गार्गी कुमारी ने बताया कि 27 विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।उक्त सभी विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य बंद है।
उन्होंने बताया कि करीब लगभग 4000 से अधिक छात्राओं की शिक्षण कार्य प्रभावित हुई है।उत्क्रमित उच्च विद्यालय कौलापुर,प्राथमिक विद्यालय कौलापुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीही ढबेलवा,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खुटवनीया जरलपुर,प्राथमिक विद्यालय जरलपुर खुटवनीया,प्राथमिक विद्यालय जरलपुर हरिजन टोली,प्राथमिक विद्यालय डीही पूर्वी टोला,उत्क्रमित मध्य विद्यालय जरलपुर,प्राथमिक विद्यालय ढबेलवा मल्लाह टोली,प्राथमिक विद्यालय ढबेलवा प्रसाद राउत के टोला,प्राथमिक विद्यालय डिहि गजना उर्दू,प्राथमिक विद्यालय वैसिया गोड टोली,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरवारी टोला रमना,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधियवा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकडा,प्राथमिक विद्यालय झिंगुर राय के टोला,प्राथमिक विद्यालय पिपरपांती रमना,प्राथमिक विद्यालय भरथापट्टी,प्राथमिक विद्यालय मंगरू मियाँ के टोला,प्राथमिक विद्यालय मदारपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटवलिया,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमुखा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय खलवा टोला डुमरी,प्राथमिक विद्यालय चौमुखा सेढा टोला, प्राथमिक विद्यालय बैसिया हिन्दी,प्राथमिक विद्यालय खलवा टोला नवलपुर,प्राथमिक विद्यालय महावीर राम के टोला सहित कुल 27 विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश किया है।
बीईओ ने बताया कि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में शिफ्ट किया गया है। वर्तमान समय में चल रही परीक्षा में भी कई विद्यालय में शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक