पश्चिम चंपारण मे हरी झंडी दिखाकर पीएम शुरू करेंगे ट्रेन का परिचालन, लोग बेसबरी से कर रहे हैं इंतजार

 




बेतिया, 04 मार्च (हि.स)। देश के पीएम नरेंद्र मोदी का पश्चिम चंपारण के बेतिया में छ मार्च को आगमन थरुहट के लिए वरदान साबित होने वाला है। इस अवसर पर पीएम काफी समय से बंद पड़े नरकटियागंज गौनाहा रेलखंड पर रेल सेवा चालू करने के लिए हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इससे थारू आदिवासी समाज में खुशी है।

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि आगामी 06 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा नरकटियागंज गौनाहा के 22 किलोमीटर लंबे रेलखंड का लोकार्पण करते हुए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह रेलखंड गौनाहा प्रखंड के वासियों के साथ साथ नेपाली नागरिकों के लिए भी काफी फायदेमंद है।

वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के समीप बसे आदिवासी बहुल गांवों के हरेंद्र पावे,बृजकिशोर महतो,सुनील कुमार,मुकेश प्रसाद समेत कई लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से उन्हें ट्रेनों का परिचालन का इंतजार कर रहे थे। अब उनकी इच्छा पूरी होने वाली है।

श्रीरामपुर गांव के समाजसेवी अनिरुद्ध प्रसाद चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रपिता की पूज्य कर्मस्थली भीतिहरवा आश्रम इसी रेलखंड से जुड़ा हुआ है। ऐसे में उन्हें अपार खुशी हो रही है। बहुत लोग रेल परिचालन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से बापू की पूज्य स्थली तक नहीं पहुंच पा रहे थे।

गौरतलब है कि आमान परिवर्तन के लिए इस रेलखंड पर वर्ष 2014 से ट्रेन परिचालन ठप है। वैसे तो पूर्व में रेल परिचालन की सुविधा भिखनाठोरी तक थी किंतु अभी गौनाहा तक ही निर्माण पूरा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा