पश्चिम चंपारण मे सुरक्षा के दुष्टिकोण से नाव के परिचालन पर लगी रोक

 


बेतिया, 28 सितंबर (हि.स.)। बाढ़ से बचाव के दृष्टिकोण से जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बगहा अनुमंडल के पारस नगर, शास्त्री नगर के विभिन्न वार्डों का शनिवार को जायजा लिया। साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने तथा सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश दिया।

उन्हाेंने ग्रामीणों से ख़ैरियत की जानकारी ली गयी। ग्रामीणों ने कहा कि अभी कोई समस्या नहीं है। उन्हें बताया गया कि वर्ष 2017 में पानी घरों में प्रवेश कर गया था, उसके बाद से पानी का प्रवेश नहीं हुआ है। उन्हाेंने कहा अनावश्यक रूप से नदी के किनारे नहीं जाए। नाव के परिचालन पर बिल्कुल रोक रहेगी। नाव का परिचालन करने वालों के विरुद्ध सख्ती करने हेतु निदेशित किया गया।

पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि गंडक बराज पर पानी का दबाव बढ़ा था, जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। नदियों के किनारे, निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए ऊँचे स्थानों पर लाया जा रहा है। नाव का परिचालन बंद करवा दिया गया है। बाढ़ से बचाव हेतु लगातार माइकिंग करायी जा रही है। इस कार्य में पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक