पश्चिम चंपारण में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों के भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश
बेतिया, 22 फरवरी (हि.स)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा है कि आगामी लोक सभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के उदेश्य से इस जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा धारित शस्त्रों का भौतिक सत्यापन अति आवश्यक है।
जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा धारित शस्त्रो के भौतिक सत्यापन हेतु प्रथम चरण में 11फरवरी से 13 फरवरी तक थानावार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, परन्तु थानावार शस्त्रों का शत प्रतिशत सत्यापन नहीं हो सका है। वैसे अनुज्ञप्तिधारी जो उक्त तिथि को शस्त्रो का सत्यापन नहीं करा पाय है, उनके लिए पुनः सत्यापन 27 फरवरी से 29 फरवरी तक एवं 11 मार्च से 13 मार्च तक थानावार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा