बाल संरक्षण एवं परविश योजना का करे व्यापक प्रचार प्रसार:डीएम

 




पूर्वी चंपारण,04जनवरी(हि.स.)।डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीएम ने मुख्य रूप से परवरिश योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने,बच्चो के देख-रेख के लिए बने संस्थानों में आवासित विशेष श्रेणी के बालक व बालिकाओं को हेल्थ कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, छात्रवृति, दिव्यांगता पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होने बाल देखरेख संस्थानो में एएनएम और शिक्षकों की प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सीमावर्ती इलाकों में मानव एवं बाल व्यापार विशेषकर महिलाओं एवं बालिकाओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी बरती जाय।

डीएम श्री जोरवाल ने पदाधिकारियो को निदेश देते हुए कहा कि विमुक्त बाल श्रमिकों को पुनर्वास मद की राशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराये साथ उन बालकों के परिवार को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने में तेजी लाये बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, उप विकास आयुक्त, असैनिक शल्य चिकित्सक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा