सोशल मीडिया पर प्रत्याशी के समर्थक दिनभर पक्ष में मतदान को करते रहे अपील

 




अररिया 06 मई(हि.स.)। मतदान से 48 घंटा पहले चुनावी शोरगुल थमने के बाद सोमवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रत्याशी समेत उसके समर्थक पक्ष में वोट की अपील करते रहे।फेसबुक,व्हाट्सएप ग्रुप,एक्स हैंडल सहित इंस्टाग्राम पर प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील के साथ कमेंट को लेकर आपस में उलझते भी नजर आए।

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह,राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम,निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघ्न कुमार सुमन,अखिलेश कुमार सहित जिले के विधायक और पूर्व विधायक भी लोगों से अपील करते दिखे।सभी के जीत को लेकर अपने अपने दावे नजर आए।तर्क वितर्क का दौर दिनभर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलता रहा।अपील के बीच पोस्ट पर समर्थकों का कमेंट भी दिनभर आता रहा।समर्थकों के द्वारा समीकरण बताकर जीत हार का दावा अभी से ही किया जा रहा है।वहीं कई स्थानों से मतदाता पर्ची बीएलओ द्वारा घर पर अभी तक नहीं पहुंचाए जाने को लेकर चर्चा जोरों पर रही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा