राज्य स्तरीय युवा उत्सव मे भाग लेने के लिए प्रतिभागी हुए रवाना

 


-सदर एसडीओ और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा दल को किया रवाना

पूर्वी चंपारण,22 दिसंबर (हि.स.)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्वावधान मे आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव- 2025 में चयनित कला प्रतिभागियो की टीम को राज्य स्तरीय युवा उत्सव मे भाग लेने के लिए समाहरणालय परिसर से सोमवार को रवाना किया गया।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी निशांत सिहारा एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी फहद सिद्दीकी ने कलाकारो के दल को संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर ससम्मान रवाना किया। उल्लेखनीय है, कि शहर के महात्मा गाॅधी प्रेक्षागृह मे दिनांक 02 से 03 दिसंबर तक आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव मे जिले की युवा प्रतिभाओ ने अलग- अलग विधाओ मे अपनी कला के प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया था।

युवा उत्सव मे सर्वश्रेष्ठ आयीं टीम को आज मधुबनी मे आयोजित ( दिनांक- 23 से 24 दिसंबर 2025 ) दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव मे जिला स्तर पर चयनित सात विधाओ के प्रतिभागियो को आज यहाॅ से रवाना किया गया।जिनमें समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, चित्रकला, वक्तृता ( भाषण), कहानी, कविता तथा इनोवेशन ट्रैक ( एग्जिबिशन ऑफ साइंस मेला ) प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ विजेता शामिल हैं।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में अपनी- अपनी विधाओ मे सर्वश्रेष्ठ आए ये सभी विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव मे अपनी कला के परचम लहराऐंगे। वहीं राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद सर्वश्रेष्ठ कला प्रतिभागियो को राष्ट्रीय युवा उत्सव मे भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी अमरेश कुमार, समग्र शिक्षा के मीडिया प्रभारी शकील अहमद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार