मोतिहारी शहर के प्राचीन पंच मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

 


पूर्वी चंपारण,17 मार्च(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के बीचो बीच स्थित प्राचीन मंदिर पंच मंदिर का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इस मंदिर को विशाल व भव्य रूप प्रदान करने को लेकर रविवार को पुजारी विश्वनाथ शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा यजमान कृष्णा कुमार ज्वेलर्स ने भूमि पूजन किया गया। पंच मंदिर प्रबंधन कमेटी के सचिव सुधीर अग्रवाल ने बताया कि भव्य और विशाल पंच मंदिर का नव निर्माण जीर्णोद्धार होने जा रहा है। जिसका नक्शा तैयार हो चुका है। आज भूमि पूजन के बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

कमेटी के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि मंदिर में सत्संग भवन, कमरे, हाल का निर्माण कराया जाएगा। जहां जरूरतमंद लोगों को सस्ते दाम पर सुलभ रूप से शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर अनूप कुमार ,प्रभाकर गुप्ता, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, कुशल कुमार ,प्रेम केसरी ,सागर कुमार, सुधीर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहर के गण्यमान्य नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा