पैरामेडिकल कोर्स के दर्जनों छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन
किशनगंज,12 अप्रैल(हि.स.)। जिले के जीएनएम एवं पैरामेडिकल संस्थान के दर्जनों पैरामेडिकल पीड़ित छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचकर छात्रावास आवंटन को लेकर प्रदर्शन कर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान पैरामेडिकल में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र ने बताया कि 28 नवंबर 2023 को हम लोगों का नामांकन जीएनएम एवं पैरामेडिकल संस्थान के पैरामेडिकल का कोर्स में हुआ है। लेकिन अभी तक हम लोगों को रहने के लिए छात्रावास आवंटन नहीं किया गया है। जिस कारण से हम लोगों का भविष्य खतरे में है। यहां तक की शिक्षक भी कॉलेज में नहीं है। हम लोगों को बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है की तुम लोगों को छात्रावास मिल जाएगा और शिक्षक की भी नियुक्ति कर दी जाएगी। लेकिन कोई उचित कदम विभाग के द्वारा उठाया नही जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द