पहाड़पुर में ट्रक के चपेट मे आने से युवक की मौत
May 28, 2024, 18:03 IST
पूर्वी चंपारण,28 मई(हि.स.)। जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर लखनीपुर में मंगलवार को ट्रक की चपेट मे आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बताया गया है कि लखनीपुर निवासी भूखल राम के 21 वर्षीय पुत्र झूना कुमार सड़क पार कर रहा था तभी अरेराज से बेतिया के तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के चपेट मे आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही गयी, चालक तेज रफ्तार मे ट्रक लेकर बेतिया के तरफ भाग निकला।
घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया,स्थानीय प्रशासन के समझाने और कारवाई के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया। पहाड़पुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पुलिस अग्रेतर कारवाई मे जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा