अभाविप 24 दिसम्बर आयोजित करेगा स्वामी विवेकानन्द प्रतिभा खोज परीक्षा
बेगूसराय, 01 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई की आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। बैठक में स्वामी विवेकानन्द प्रतिभा खोज जिला स्तरीय परीक्षा, शैक्षणिक आंदोलन, डॉ. आंबेडकर पुण्यतिथि, इकाई गठन एवं राष्ट्रीय अधिवेशन सहित अन्य विषयो पर विस्तार से चर्चा हुआ।
बैठक में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिभा का सम्मान करती है। इसलिए विभिन्न अवसरों पर खेलकूद, परीक्षा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।
अभाविप पूर्व से हर वर्ष स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित करते रही है। इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को परीक्षा का आयोजन जिला भर में किया जाएगा। इस परीक्षा में नवम, दशम, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्रा भाग ले सकेंगे। परीक्षा का केंद्र सभी प्रखंड में दिया जाएगा। इस बार 15 हजार छात्र-छात्राओं से फॉर्म भराने का लक्ष्य है।
विभाग संयोजक सोनू कुमार एवं जिला संयोजक पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि अभाविप के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जिले भर में आंबेडकर जी की पुण्यतिथि आयोजित किया जाएगा। अभाविप इस तिथि को समरसता दिवस के रूप में भी मनाती है। जिसमें संगोष्ठी, सेमिनार एवं पुष्पांजलि सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नगर उपाध्यक्ष सह फिलॉस्फी के प्रो. अजीत कुमार ने कहा कि सात से दस दिसम्बर तक अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में आयोजित हो रहा है। इस अधिवेशन में जिले से 25 कार्यकर्ता दिल्ली जा रहे हैं। इस अधिवेशन में शिक्षा से जुड़ी कई प्रस्ताव पारित किया जाएगा तथा वर्ष भर उस प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई जाएगी।
आज जीडी कॉलेज और महिला कॉलेज में राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया है। नगर मंत्री अजीत कुमार एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कमल कश्यप ने कहा कि आज सभी कॉलेज में छात्र-छात्रा आ रहे हैं। लेकिन छात्र-छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधाओं को लागू नहीं किया जा रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अभाविप ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य को समस्या सौंपेगी। अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं होगा तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य निशांत झा एवं नगर सह मंत्री कौशिक कुमार ने कहा कि अभाविप का लक्ष्य बेगूसराय के सभी प्लस-टू स्कूल में इकाई गठन करना है। बहुत स्कूल में इकाई बना है, जहां नहीं बना वहां जल्द इकाई का गठन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा