सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका है बुनियाद केंद्रों की

 






बेगूसराय, 12 मई (हि.स.)।जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में बुनियाद केंद्र की महत्ता के मद्देनजर शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जिले के सभी पांच बुनियाद केंद्रों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला बुनियाद केंद्र मटिहानी में कार्यशाला को संबोधित करते हुए सामाजिक सुरक्षा (एडीएसएस) सहायक निदेशक भुवन कुमार ने वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं तथा अनुदान योजनाओं के प्रावधानों की जानकारी दी। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों की वर्तमान समस्याओं और चुनौतियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लाभार्थियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण में बुनियाद केंद्रों, पंचायती राज संस्थाओं, प्रखंड कार्यालयों आदि की भूमिका पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बुनियाद केंद्र के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को और भी प्रभावी तरीके से अपनी भूमिका निभाने की अपील की गई।

उन्होंने बुनियाद केंद्रों द्वारा वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में भी व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। जिससे सरकार की इस महत्वपूर्ण परियोजना का लाभ सभी पात्र नागरिकों को प्राप्त हो सके।

मौके पर सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण) नेहा कुमारी ने जिले में दिव्यांगजनों के हितार्थ विभिन्न योजनाओं विशेष तौर पर ''संबल'' के तहत मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल एवं अन्य सहायक उपकरणों की प्राप्त हेतु निर्धारित पात्रताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने केंद्र पर आने वाले दिव्यांगजनों को यूडीआईडी की जानकारी देने तथा इसके निर्माण के लिए निबंधन हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया।

बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यशाला से बुनियाद केंद्र के कर्मियों को समाज कल्याण विभाग अंतर्गत वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई है। यह जिले में इन योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम है। उन्होंने कहा कि विभाग को हम सब से काफी अपेक्षाएं हैं। जिस पर सभी को खड़ा उतरने के लिए लगातार प्रयासरत रहना आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द