एक शिक्षक के राजनैतिक गतिविधि में शामिल होने के मामले की जांच के दिये आदेश

 




किशनगंज,22अप्रैल(हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज के एक विद्यालय के शिक्षक पर राजनैतिक गतिविधि में भाग लेने एवं किसी विशेष राजनैतिक दल के पक्ष में मंच से भाषण देने के मामले की जांच का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने ठाकुरगंज बीईओ को दिया है।

संबंधित शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मामले में डीईओ ने 24 घंटे के अन्दर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश बीईओ को दिया है। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला से की गई थी। इसके बाद डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश डीईओ को दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा