दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन नहीं करने पर होगी कार्रवाई : डीएम
बेगूसराय, 28 नवम्बर (हि.स.)। राजस्व समन्वय समिति की मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम रोशन कुशवाहा ने दाखिल खारिज के सभी लंबित आवेदन को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लिए एक लाख 33 हजार 270 आवेदन लंबित है।
इनमें 63 दिनों से अधिक लंबित आवेदनों की संख्या 3079 है। इनका निष्पादन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान भू-राजस्व की समीक्षा में पाया गया कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप अक्टूबर माह तक सभी अंचलों द्वारा मात्र 12.68 प्रतिशत भू-राजस्व की वसूली की गई। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अंचलाधिकारियों को हल्का वार बड़े 50 बकायेदारों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया।
ऑनलाइन परिमार्जन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला के सभी अंचलों में 765 मामले लंबित हैं, इनमें बेगूसराय अंचल में सर्वाधिक 173 मामले हैं। ऑनलाइन भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र की समीक्षा में पाया गया कि जिला के सभी अंचलाधिकारी के पास 74 मामले लंबित हैं। जिसमें सर्वाधिक 74 मामले साहेबपुर कमाल में लंबित हैं, सभी को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान जमाबंदी की समीक्षा में पाया गया कि सभी अंचलों में लगान अंकित रहने वाले दो लाख 38 हजार 696 मामले लंबित हैं। बिना खाता के जमाबंदी की संख्या एक लाख 94 हजार 434 है, वहीं, बिना रकवा के जमाबंदी की संख्या दो लाख 51 हजार 537 है। बैठक के दौरान ऑपरेशन भूमि दखल दहानी की समीक्षा में पाया गया कि अंचलाधिकारियों में दखल दिलाने के लिये लंबित पर्चाधारियों की संख्या 502 है। जिसमें 491 मामले विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है।
अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारी छौड़ाही में लंबित दखल दहानी के 367 मामलों का निष्पादन इस माह के अंत तक करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जल जीवन हरियाली अभियान, लोक-भू अतिक्रमण अभियान आदि मामलों की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला राजस्व प्रभारी शशि कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा