ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी हुई मोबाइल को लोगों को किया गया सुपुर्द

 


किशनगंज,05अगस्त(हि.स.)। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने चोरी हुई 22 मोबाइल बरामद किया है। बरामद मोबाइल को सोमवार को एसपी ने लोगों को सुपुर्द किया।

एसपी सागर कुमार ने कहा कि पूर्व में 215 मोबाइल बरामद किया गया था। एसपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने कहा कि मोबाइल गुम होता है या चोरी होती है तो सम्बंधित थाने को सूचना दें। जल्द ही मोबाइल रिकवर किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी