महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर चिकित्सकों ने निजी अस्पताल में ओपीडी सेवा पूरी तरह रखा बाधित
अररिया 17 अगस्त(हि.स.)।
कोलकाता में युवा महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले में हत्यारे की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर शनिवार को जिले के निजी अस्पताल और क्लीनिक बंद रहे।इन अस्पतालों में पूरी तरह से ओपीडी सेवा बाधित रही।जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मरीज लाचार बेबस होकर भटकते देखे गए।
हालांकि सदर अस्पताल,अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी सेंटर में मेडिकल सेवा अन्य दिनों के तरह चालू रही।लेकिन निजी अस्पताल पूरी तरह से बंद रहा।उल्लेखनीय हो कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा के अध्यक्ष डा. ए.एम.राय,सचिव डा.संतोष कुमार सिंह,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सहजानंद प्रसाद सिंह,बिहार एक्शन कमिटी के संयोजक डा.अजय कुमार,वरीय उपाध्यक्ष डा.सुनील कुमार ने पूरे प्रदेश के जिला सहित स्थानीय शाखा को पत्र जारी कर शनिवार कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए घटना के विरोध और हत्यारे को सजा दिलाई जाने की मांग को लेकर शनिवार के सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक ओपीडी सेवा एवं सामान्य कार्य का बहिष्कार का ऐलान किया था।जिसके आलोक में शनिवार को सभी निजी अस्पताल और क्लीनिक दिनभर बंद रहे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्थानीय शाखा के अध्यक्ष डा.सीताराम साह सहित डा.उमेश चंद्र मंडल, डा.रेशमा अली,डा. अतहर,डा.अली अकबर,डा.के. एन.झा,डा.आनंद सिंह,डा.मनोज निरंजन,डा.सरबजीत निरंजन आदि ने बताया कि चिकित्सक सेवा भाव के तहत जिंदगी बचाने के लिए काम करती है।लेकिन देश में चिकित्सको को निशाना बनाया जाता है।छोटे शहर तो छोटे शहर,अब बड़े शहर में भी चिकित्सा पेशा से जुड़े चिकित्सक सुरक्षित नहीं हैं,जिले चिंतनीय है।कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हुए हत्या मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ फांसी की सजा दिए जाने की इन चिकित्सकों ने मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी