सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक जख्मी
Mar 28, 2024, 21:25 IST
सहरसा,28 मार्च (हि.स.)। जिले के बैजनाथपुर-सोनवर्षा राज मुख्य सड़क के डीएल कॉलेज के सामने गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है।मृतक मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी प्रमोद ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जाता है।
सूरज अपने फुआ के घर बैजनाथपुर आया था। जहां से वह अपने एक रिश्तेदार गौरव ठाकुर के साथ बाइक से बैजनाथपुर की दिशा में जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। जख्मी एक युवक का इलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस शव को कपोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। ट्रक को अपने कब्जे में कर अगली कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा