बहन की डोली से पहले उठेगी भाई की अर्थी, चार घायल

 










बेगूसराय, 12 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में राजकीय पथ (एसएच)-55 पर मंगलवार की दोपहर दो मोटरसाइकिल के टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में खम्हार एवं मोहनपुर के बीच स्थित जोगियाडीह की है। मृतक नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार निवासी दशरथ साह का 25 वर्षीय पुत्र विजय कुमार साह है।

हादसे में घायल विजय साह की पत्नी श्वेता देवी एवं मां मीना देवी तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार नीमा चांदपुरा थाना के ही कैथ गांव निवासी मुन्ना तांती एवं उसकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जामकर यातायात ठप कर दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने लोगों को समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 14 दिसम्बर को विजय साह के बहन की शादी थी। शादी के लिए समान खरीदने वह मोटरसाइकिल से पत्नी एवं मां के साथ बाजार जा रहा था। इसी दौरान जोगियाडीह के समीप सामने से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। जिसमें विजय सड़क पर गिर गया, तभी पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए भाग निकला। जिसमें विजय की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आ गए तथा यातायात ठप कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मच गया है। परिजनों के करुण क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। जिस घर में बेटी के शादी की गीत बज रहे थे, वहां मातम छा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र /चंदा