कम मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

 






सहरसा,05 अप्रैल (हि.स.)। ठोस कार्ययोजना के आधार पर कम मतदान प्रतिशत से संबंधित क्षेत्रों में लक्ष्य केंद्रित मतदाता जागरूकता अभियान के सतत संचालन का निर्देश दिया गया है। स्थानीय प्रेक्षा गृह में लोक सभा आम निर्वाचन:2024 निमित शुक्रवार को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से संचालित स्वीप अंतर्गत स्वीप लोगो का अनावरण एवं कम मतदान प्रतिशत एवं कोशी दियारा क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी हेतु उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने उक्त अवसर पर कहा की आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन में अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों से प्रभावशाली कारवाई अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि मतदान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के सुविधा हेतु सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं यथा स्वच्छ पेयजल,पुरुष महिला हेतु अलग अलग शौचालय,विद्युत, शेड,रैंप आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण क्रम में उक्त वर्णित सुविधाओ के संबंध मतदाताओं को जानकारी दे एवं लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने हेतु प्रेरित करे।जिला प्रशासन द्वारा भेदता मानचित्रण के आधार पर ऐसे तत्व जो शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकते है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कठोर कारवाई की जा रही है।

क्षेत्र भ्रमण क्रम में मतदाताओं को लगातार असामजिक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कारवाई के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है ताकि अधिकाधिक मतदाता भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले सके।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने उक्त अवसर पर कहा की आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन के दौरान जिला अंतर्गत अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागो के सहयोग व समन्वय से ठोस कार्ययोजना के आधार पर लक्ष्य केंद्रित मतदाता जागरूकता अभियानों का सतत क्रियान्वयन किया जाए।

उन्होंने कहा की स्वीप अंतर्गत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान में लोक सभा आम निर्वाचन:2019 के दौरान वो मतदान केंद्र जहां का मतदान प्रतिशत कम रहा था से संबंधित क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत के कारणों को चिन्हित करते हुए,तदनुसार मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम के लगातार आयोजन को संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय विशेष प्राथमिकता दे।ताकि ऐसे क्षेत्रो के अधिकाधिक मतदाता मताधिकार उपयोग हेतु प्रेरित हो।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा