एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
सहरसा,06 फरवरी (हि.स.)।जिले के सलखुआ थाना एवं बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में विशेष गश्ती वाहन के क्रम में मोहनपुर चौक के पास से एक व्यक्ति गश्ती वाहन को देखकर अकारण भागने लगा।जिस पर संदेह होने पर सशस्त्र बल के सहयोग से उस व्यक्ति को पकड़ा गया। वहीं पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस एवं 7200 नगद राशि बरामद किया गया है।
पकड़े गए व्यक्ति का सलखुआ बनमा इटहरी थाना के मोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय लालो यादव के पुत्र सुनीत कुमार उर्फ शांता यादव बताया जाता है। इस संबंध में सलखुआ थाना कांड संख्या 34/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध पुराना आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है।जिसके अंतर्गत सलखुआ बनमा इटहरी ओपी थाना में पूर्व से ही आर्म्स एक्ट एवं बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत तीन-तीन मामले दर्ज हैं। गश्ती के दौरान टीम में बनमा इटहरी ओपी पुलिस अवर निरीक्षक राहुल रोशन एवं बनमा इटहरी ओपी के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा