नियोजन मेला के दूसरे दिन 363 अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट चयन कर नियुक्ति पत्र का वितरण
सहरसा,08 दिसंबर (हि.स.)। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला शुक्रवार को संपन्न हुआ।
नियोजन मेला के दूसरे दिन कुल 22 कंपनियों ने हिस्सा लिया। वहीं कुल 1359 बायोडाटा में से 363 अभ्यर्थियों को दूसरे दिन नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जबकि शेष अभ्यर्थियों को साक्षात्कार अथवा ऑनलाइन माध्यम से चयनित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दूसरे दिन अभियर्थियों की संख्या में काफी भीड़ देखी गई। और उन्होंने रोजगार हेतु विभिन्न कंपनियों को अपने आवेदन पत्र भी सौपा।मेला आयोजन के दूसरे दिन उपनिदेशक नियोजन कोसी प्रमंडल रोहित राज, सहायक श्रमायुक्त कोसी प्रमंडल सहायक निदेशक नियोजन भारत जी राम अवर प्रादेशिक नियोजनालय उपस्थित थे। सहायक निदेशक नियोजन भारत जी राम के द्वारा केवाईपी प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस प्रकार इस दो दिवसीय नियोजन मेला में कुल 26 नियोजकों ने भाग लिया। वही मेला में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे। जिसमें कुल 2055 पर्ची प्राप्त हुए। वहीं कल 503 अभियर्थियों का चयन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द/चंदा