रेडक्रॉस दिवस पर चेयरमैन ने वॉलेंटियर को सम्मानित किया

 


सहरसा,08 मई (हि.स.)। रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर बुधवार को रेड क्रॉस सोसाईटी के प्रागंण में चेयरमेन डाॅ.अबुल कलाम द्वारा रेड क्रॉस का झंडोत्तोलन किया गया। रेड क्रॉस सोसाईटी सभागार में उपस्थित पदाधिकारियों, प्रबंधन समिति सदस्यगण एवं वॉलेन्टियरों ने रेड क्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डयूनान्ट के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

विभिन्न प्रखण्डों के वॉलेन्टियर दीपक कुमार, अनिता कुमारी, अविनाश चौधरी, मो बेलाल, मो असदुल्लाह, मो जमीरूद्धीन को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतू उन्हे उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चेयरमेन डाॅ. अबुल कलाम एवं कोषाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने हेड क्वार्टर, नई दिल्ली के द्वारा प्रसारित की गई,जिसमें मानवता पर आधारित मानवीय विचार एवं सर हेनरी डयूनान्ट के महत्वपूर्ण कीर्ति, मानवता के प्रति समर्पित रही। उनके मानवता के प्रति सेवा की विस्तृत जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा