ओम शांति केन्द्र में ब्रह्मा बाबा की मनी 57वीं पुण्य स्मृति दिवस
अररिया 18 जनवरी(हि.स.)।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की शाखा ओम शांति केन्द्र फारबिसगंज में रविवार को ब्रह्मा बाबा की 57 वीं पुण्य स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।
मौके पर केन्द्र की संचालिका बी के रुकमा दीदी ने बताया कि ब्रह्मा बाबा जो तत्कालीन दादा लेखराज हीरा के व्यापारी थे।1936 ई में 60 साल की उम्र में उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे अपनी सभी भौतिक वस्तुओं को त्याग कर शिव बाबा की प्रेरणा से एक स्वर्णिम युग निर्माण की दिशा में अग्रसर हो गये।
आज उनके द्वारा स्थापित 142 देशो में ओम शांति केन्द्र संचालित होकर पवित्रता,सहयोगिता तथा तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखलाकर ध्यान के माध्यम से लोग लाभान्वित हो समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा 18 जनवरी 1969 ई में अपने शरीर को त्याग कर शिव बाबा की गोद में समा गए।उनका अन्तिम प्रेरणा दायक तीन शब्द निराकारी,निर्विकारी और निरहंकारी थे।
मौके पर ब्रह्मा बाबा के जीवन पर आधारित चित्र-प्रदर्शनी लगाई गई और बाबा को भोग स्वीकार करा ब्रह्म भोजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बी के रुकमा दीदी के अलावा बी के सीता दीदी, मनीषा दीदी संतोषी दीदी,रंजू डालमिया, फूल कुमारी दीदी,रेखा धनावत, मृदुला दीदी, शांति दीदी,डॉ उमेश मंडल,मदन मोहन कनौजिया, विजय लखोटीया, पप्पू डालमिया,आजात शत्रु अग्रवाल, विकास भाई, अनमोल भाई, जगदीश बाबू जी,सिम्पल सर, अशोक भाई, राम प्रकाश भाई वगैरह बड़ी संख्या में भाई बहनों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर