खेतों में तेल खोज से किसानों की बढ़ी चिंता, गेहूं की फसल हो रही बर्बाद

 


बक्सर, 13 जनवरी (हि.स.)।इटाढ़ी प्रखंड के बसाव खुर्द गांव में खनिज तेल की संभावनाओं को लेकर खेतों में गहन खुदाई की जा रही है। गांव के अलग-अलग स्थानों पर करीब 15 जगहों पर लगभग सौ फीट नीचे तक गड्ढे खोदे गए हैं। जानकारी के अनुसार इन गड्ढों में एक बार फिर पटाखा छोड़ा जाएगा। इसके बाद नीचे से निकलने वाले पानी की वैज्ञानिक जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि उसमें खनिज तेल मौजूद है या नहीं।

तेल की खोज को लेकर चल रहे इस कार्य से जहां एक ओर क्षेत्र में नई उम्मीद जगी है, वहीं दूसरी ओर किसान गंभीर चिंता में हैं। खेतों में भारी मशीनों और खुदाई के कारण खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर पौधे पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति का डर सता रहा है।

गांव के बिनोद ओझा, भोला ओझा व पुरूषोत्तम ओझा सहित अन्य किसानों का कहना है कि बिना पर्याप्त मुआवजा और पूर्व सूचना के इस तरह खेतों में खुदाई करना उचित नहीं है। यदि भविष्य में तेल निकलता भी है तो तब तक उनकी मौजूदा फसल और आजीविका का क्या होगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। प्रशासन और संबंधित एजेंसियों से किसानों ने नुकसान के आकलन और मुआवजे की मांग की है, ताकि उनकी परेशानी कम हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा