पल्स पोलियो की सफलता को ले अधिकारी ने की समीक्षा

 


पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (हि.स.)। जिले के पताही प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्राट जीत की अध्यक्षता में गुरुवार को पल्स पोलियों की सफलता को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर से पल्स पोलियो कार्यक्रम चलाया जायेगा। लिहाजा विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राज कुमार ने बताया कि चक्र के दौरान सभी बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। नियमित टीकाकरण जहां भी टीकाकरण कमजोर अथवा पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत कम है। वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्वास्थ्य उप केंद्र को चिन्हित कर लिया गया है।

इस बार विशेष बैठक कर वैसे सभी केंद्रों का नया सर्वे अध्ययन का निर्णय लिया गया है। सभी कमजोर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस मौके पर पताही अंचलाधिकारी नाजनी अकरम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड प्रबंधक जीविका के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार