न्याय सदन में पारा विधिक स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
कटिहार, 10 जनवरी (हि.स.)। न्याय सदन कटिहार में बुधवार को पारा विधिक स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिलेश पांडे द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रधान सहायक आशीष कुमार झा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के संबोधन में अखिलेश पांडे ने सभी पारा विधिक स्वयंसेवक को धरातल से जुड़ा हुआ बताया, जिनका कार्य प्रत्यक्ष रूप से लाभार्थियों एवं पीड़ितों के साथ जुड़ा होता है। जिसके के लिए पारा विधिक स्वयंसेवकों को बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों के विषय पर जानकारी होना आवश्यक है। जिससे पीड़ित एवं लाभार्थियों को कुशलता पूर्वक सहयोग किया जा सके।
केंद्र प्रशासक मिशन शक्ति प्रभा पांडे ने पारा विधिक स्वयं सेवकों को वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत आपातकालीन सहायता, कानूनी सहायता व परामर्श, घरेलू हिंसा तथा आपातकालीन सहायता नंबरों के विषय में जानकारी प्रदान की। एक्शन एड जिला समन्वय अमित कुमार ने बच्चों के मौलिक अधिकारों बाल संरक्षण में सहयोगी संस्था एवं कानून, बाल श्रम, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट से संबंधित मुद्दों पर पारा विधिक स्वयं सेवकों को जानकारी दी।
एक्शन एड के समन्वयक साकिब नवाज ने पारा विधिक स्वयंसेवकों को परवरिश योजना तथा स्पॉन्सर शीप योजना की विस्तृत जानकारी दी। बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक संतोष दास ने बाल व्यापार तथा बाल तस्करी से संबंधित जानकारी से अवगत कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द