पैक्स चुनाव से पूर्व लालकार्ड से भेजा जा रहा नोटिस

 




पूर्वी चंपारण,25 नवंबर (हि.स.)।पैक्स चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधी छवि के जेल से छूटे या दबंगता करने वाले लोगो के विरुद्ध पुलिस लाल कार्ड से नोटिश भेज रही है।बताया गया है कि वैसे लोग जिनके विरुद्ध यह सन्देह है कि उनके रहते मतदाताओं को वोट डालने में भय महसूस होगा , उनको यह नोटिश थाना स्तर से भेजी जाएगी।

नए कानून संहिता बीएनएसएस की धारा 168 के तहत इस तरह की निरोधात्मक कारवाई की जा रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी थानाध्यक्ष को लाल कार्ड का नमूना जारी करते हुए कहा है कि जेल से जमानत पर छूटे अपराधी किस्म या दबंग लोग जो वोटर को प्रभावित कर सकते है उन्हें यह नोटिश भेजे । बताया गया है कि कार्ड युक्त नोटिश के माध्यम से यह कहा गया है कि आपकी गतिविधि पर पुलिस की नजर है , अपराध करने की कोशिश न करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार