अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन-पत्र

 




बेगूसराय, 27 नवम्बर (हि.स.)। बखरी अनुमंडल अधिवक्ता संघ के नौ दिसम्बर को होने वाले दो वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अधिवक्ताओं में काफी गहमागहमी देखा गया। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गोलबंदी शुरू हो गई है।

निर्वाचन पदाधिकारी नवल किशोर राय ने बताया कि आज एकल पद अध्यक्ष के लिए गौरीकांत ठाकुर, महासचिव पद के लिए राज कुमार, सहायक सचिव पद के लिए गौरव कुमार एवं राज कुमारी, उपाध्यक्ष पद के लिए श्याम सुंदर चौधरी, अंकेक्षक पद के लिए मदन कामती एवं कार्यकारणी सदस्य के लिए मो. आसिफ ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।

इससे पूर्व भी महासचिव पद के लिए प्रमोद कुमार, अध्यक्ष पद के लिए राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए शंकर पंडित ने अपना नामांकन दाखिल किया था। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एकल पद अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक के अलावा चार कार्यकारणी सदस्य के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

एक दिसम्बर को नामांकन पत्र की समीक्षा किया जाएगा। जबकि तीन से चार दिसम्बर तक नामांकन वापसी का समय तय किया गया है। वहीं, नौ दिसम्बर को मतदान के बाद उसी दिन शाम में मतगणना किया जाएगा। मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अनिल गोस्वामी एवं मंजूला कुमारी आदि उपस्थित थे। मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा