एम्स और ओवर ब्रिज नहीं तो वोट नहीं : प्रवीण आनंद

 


सहरसा,28 फरवरी (हि.स.)। एम्स आंदोलन की आज नौवीं वर्षगांठ है। एम्स निर्माण संघर्ष समिति सहरसा के 28 फरवरी को 9वीं वर्षगांठ पर अध्यक्ष विनोद कुमार झा अधिवक्ता संरक्षक सह पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से कोशी वासियों के स्वास्थ्य रक्षार्थ हमारे संघर्षशील साथियों के अहर्निश त्याग तपस्या रूपी संघर्ष से सहरसा में मॉडल हॉस्पिटल,सरकारी मेडिकल कॉलेज सहित सदर अस्पताल सहरसा में बहुत सुधार हुआ है। इस संघर्ष में सभी दलों और संगठनों ने यथासंभव साथ भी दिया।

एम्स निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के नेतृत्व में सहरसा के सभी राजनीतिक दल, जिसमें सहरसा के विधायक डॉ. आलोक रंजन , पूर्व विधायक श्री किशोर कुमार मुन्ना , सहरसा के मेयर वैनप्रिया सहित लगभग 30 सामाजिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठित संगठनों ने 31 जुलाई 2023 को सहरसा को पूर्णरूपेण बंद कर केन्द्र और राज्य सरकार को अपने ऐतिहासिक चिरपरिचित मांग एम्स सहरसा की आवाज से अवगत कराया था,जिसके आलोक में बिहार सरकार ठीक 15 दिन में अर्थात 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सहरसा में सरकारी मेडिकल कॉलेज देने का घोषणा किया जो संघर्ष के बल पर ही संभव हुआ ।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा