एनजेपी-आनंदविहार साप्ताहिक ट्रेन से 87 लीटर विदेशी शराब सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
कटिहार, 12 फरवरी (हि.स.)। कटिहार जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर खड़ी साप्ताहिक ट्रेन संख्या 12523 एनजेपी-आनंदविहार से रेल पुलिस ने सोमवार को 87.180 लीटर विदेशी शराब की 239 बोतले जब्त की है।
रेल एसएचओ मो. अल्लाउद्दीन ने सोमवार को बताया कि रेल पुलिस द्वारा एसी-3 की बोगी एम चार से शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्करों में बेगूसराय जिले के अनीश कुमार (24), चंद्र शेखर कुमार 24) और कृष्ण कुमार पंडित (26) शामिल है।
एसएचओ ने बताया कि उक्त मामले में रेल थाना में तीनों आरोपियों के विरुद्ध 30-ए बिहार मघ निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत कांड संख्या 37/24 दर्ज कर लिया गया है। रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि कटिहार रेल पुलिस कप्तान डॉ. संजय भारती के निर्देशानुसार रेल क्षेत्र में मघ निषेध की रोकथाम हेतु गठित स्पेशल टीम द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा