नीति आयोग एवं आईसीडीएस से संचालित विभिन्न योजनाओं को ले समीक्षात्मक बैठक

 


कटिहार, 15 जनवरी (हि.स.)। नीति आयोग से संबंधित कार्यों एवं आईसीडीएस से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में समीक्षात्मक बैठक सोमवार को समाहरणालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कटिहार जिला को और विकसित बनाने हेतु नीति आयोग से स्वीकृत कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति व प्रस्तावित कार्य की स्वीकृति को लेकर सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों से समीक्षा की।

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा नीति आयोग से संबंधित कार्यों जैसे स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाएं, बाल विकास परियोजना से संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में बाला पेंटिंग, सोलर पैनल अधिष्ठापन, डिजिटल क्लास के लिए टीबी सेट का अधिष्ठान, शिक्षा, कृषि से संबंधित विभिन्न संचालित योजना, बैंकिंग, उद्योग विभाग, श्रम संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य प्रमंडल से संबंधित विकासात्मक कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सहित अन्य विभाग द्वारा नीति आयोग से संबंधित किए जा रहे कार्यों के संबंध समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय के साथ निदेशक डीआरडीए, जिला सूचना पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकार आइसीडीएस के साथ अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा