नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक

 


कटिहार, 08 अगस्त (हि.स.)। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान के कार्यों की एनआईसी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सम्पूर्णता अभियान अंतर्गत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के छः सूचकांकों जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग का दो सूचकांक यथा प्रथम तिमाही में सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँच एवं 09 से 11 माह के सभी बच्चों का टीकाकरण, आईसीडीएस का सूचकांक सभी गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण की उपलब्धता, कृषि विभाग का एक सूचकांक सोशल हेल्थ कार्ड का वितरण एवं शिक्षा विभाग का दो सूचकांक पहला सभी माध्यमिक विद्यालय में बिजली की सूविधा तथा सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराना से संबंधित सूचकांक के उपलब्धि से संबंधित सूचकांक के रिपोर्ट के आधार पर क्रमवार तरीके से छः सूचकांक का समीक्षा किया गया।

उल्लेखनीय है कि कटिहार जिला अंतर्गत आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम में तीन प्रखण्ड कुर्सेला, मनिहारी एवं बलरामपुर प्रखण्ड सामिल है। जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, एमओआईसी अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत कुल छः सूचकांको का शत-प्रतिशत उपलब्धि हेतु कार्यों में तेजी लाया जाए, सम्पूर्णता अभियान के तहत बचे हुए समय का कार्य योजना तैयार कर रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक दिन का गतिविधि का संचालन करें एवं निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित सूचकांक में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत महिलाओं का प्रतिशत, प्रखंड के लक्षित जनसंख्या के मधुमेह की जांच तथा उच्च रक्तचाप के लोगों की जांच, पोषण प्रक्षेत्र का आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं, कृषि प्रक्षेत्र का मृदा स्वास्थ्य कार्ड से संबंधित सूचकांक तथा सामाजिक विकास के परिश्रमी निधि प्राप्त स्वयं सहायता समूह (जीविका) का प्रतिशत से संबंधित सूचकांक में अगले बचे समय में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया तथा प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को बेहतर समन्वय एवं कार्यान्वयन के साथ सतत् सेवा वितरण के माध्यम से सम्पूर्णता अभियान का लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निदेशित किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रतिदिन अनुश्रवण करने का भी निदेश दिया गया।

पोषण एवं स्वास्थ्य के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष में अच्छी प्रदर्शन प्राप्त ना करने की स्थिति में जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। साथ ही पंचायतवार/प्रखंडवार रोस्टर बना कर लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी कटिहार के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, एमओआईसी एवं अन्य संबधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी