एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक कटिहार रेलमंडल के कई अधिकारियों को करेंगे सम्मानित
कटिहार, 20 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के 68वें रेल सप्ताह समारोह में रेल महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव बुधवार 21 फरवरी को मुख्यालय मालीगांव में आयोजित कार्यक्रम में कटिहार के आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह सहित कई रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेंगे।
मालीगांव में आयोजित रेल सप्ताह के दौरान रेल महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव द्वारा उत्कृष्ट कार्य और बेहतर प्रदर्शन के लिए कुल 34 एफिशिएंसी शील्ड एन एफ रेल के पांचों मंडल सहित प्रदान जायेंगे। जिसमें कटिहार रेलमंडल को उत्कृष्ट कार्य और बेहतर प्रदर्शन के लिए 06 एफिशिएंसी शील्ड प्रदान किए जाएंगे, जिसमें सिक्योरिटी विभाग, अकाउंट्स विभाग, स्टोर विभाग, फ्यूल एफिशिएंसी शील्ड मालदा, बेस्ट केप्ट डीजल सेड सिलीगुड़ी, बेस्ट केप्ट स्टोर डिपो एनजेपी शामिल है। इसके अलावा रेल महाप्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु कई रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को व्यक्तिगत अवार्ड के अलावे ग्रुप अवार्ड भी प्रदान किए जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि हर साल बोरीबंदर और ठाणे के बीच पहली रेलगाड़ी चलने की स्मृति में भारतीय रेल सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा