एनएफ रेलवे एम्पोलाइज यूनियन के जेनरल मीटिंग का आयोजन
किशनगंज शाखा के 21 पदों सहित ठाकुरगंज व अलुआबारी शाखा का हुआ चुनाव
किशनगंज,23जून(हि.स.)। एनएफ रेलवे एम्पोलाइज यूनियन का बीआई जेनरल मीटिंग का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें किशनगंज, ठाकुरगंज व अलुआबारी के यूनियन के विभिन्न पदों का चुनाव किया गया।
एनएफ रेलवे एम्पोलाइज एसोसिएशन के सचिव सह एनएफआईआर के संयुक्त सचिव मुनीनन्द्र सेकिया की मौजूदगी में यूनियन का चुनाव करवाया गया,जिसमें किशनगंज शाखा के कुल 21 पदों सहित ठाकुरगंज व अलुआबारी शाखा के लिए चुनाव करवाया गया, जिसमें जेपी सिंह को अध्यक्ष, राहुल सिंह को सचिव, गोपाल जी झा, दिलीप कुमार ठाकुर, अजय कुमार सिंह को संयुक्त सचिव, एसएस दीपक कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, लोकेश कुमार सिंह सन्नी कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में एनएफ रेलवे एम्पोलाइज एसोसिएशन के जेनरल सचिव सह एनएफआईआर के संयुक्त जेनरल सचिव मुनीनन्द्र सेकिया ने कहा कि वे यूनियन के सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयासरत रहते हैं।
जेनरल सेकेट्री ने कहा कि हम रेलवे में एनपीएस हटाने का विरोध करते हैं साथ ही ओपीएस लाने का समर्थन करते हैं। तीनों शाखाओं में जो भी समस्याएं है उनके समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा।डिवीजन सचिव रूपेश कुमार ने भी अपने विचार प्रकट कियें। यूनियन के किशनगंज शाखा के अध्यक्ष जेपी सिंह व सचिव राहुल सिंह ने कहा कि यूनियन के सदस्यों की समस्याओं के हर सम्भव निपटारे के लिए प्रयासरत रहूंगा।
सचिव राहुल सिंह ने कहा कि 8वां पे कमीशन लागू करने, रेलवे में रिक्त पदों की अविलंब बहाली, कैरियर स्टेंटिंग कमिटी का गठन, सभी सेफ्टी केटेगरी के स्टाफ को रिक्स एलाउंस मिले, ट्रैकमैन का 4200 गग्रेड पे हो आदि मुद्दे जेनरल मीटिंग में उठाये गए। वही ठाकुरगंज में जर्जर रेलवे क्वाटर की मरम्मती आदि का मुद्दा भी उठाया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में रंगापानी के पास ट्रेन दुर्घटना में मारे गए रेलवे कर्मी अनिल कुमार व आशीष डे को श्रद्धांजलि दी गई। वही मृतक रेल कर्मी बबलू रविदास को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर रेलवे कर्मी दीपक कुमार झा, चन्दन कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा