प्रत्येक हिंदू के घर में पहुंचेगा राम मंदिर का चित्र एवं प्रसाद, तैयारी शुरू
सहरसा,26 नवंबर (हि.स.)।अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री देश के सभी धर्माचार्यों की उपस्थिति में 22 जनवरी को करेंगे। श्री राम जन्मभूमि न्यास समिति द्वारा हिंदुत्व की भावना को जगाने के लिए विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रत्येक हिंदू घरों में भगवान श्री राम का चित्र एवं प्रसाद पहुंचाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
रविवार को पंचवटी में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उत्तर पूर्व प्रांत क्षेत्र के अभिलेखागार प्रमुख देवव्रत प्रसाद, विभाग संचालक प्रोफेसर राधेश्वर झा, जिलासंचालक सतीश वर्मा एवं जिला सह संघ चालक उमाशंकर खां द्वारा बैठक आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर अभिलेखागार प्रमुख देवव्रत प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को उद्घाटन समारोह में विभिन्न प्रांत के श्रद्धालु अलग-अलग तिथि पर जाकर दर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार से 2 फरवरी से लोगों को दर्शन के लिए बुलाया गया है।उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की भाव को जगाने के लिए विभिन्न मातृ संगठनों के कार्यकर्ताओं से सहयोग लेकर सभी गांव तक घर-घर संपर्क किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न टोली का गठन किया गया है। साथ ही वैचारिक रूप से अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बौद्धिक विभाग को दायित्व सोपा गया है।इस अभियान के प्रमुख उमाशंकर खां ने बताया कि जिले के सभी 10 प्रखंड में टोली प्रमुख का चयन कर टोली का विस्तार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रत्येक हिंदू घरों में एवं धार्मिक मठ मंदिर सार्वजनिक स्थल पर अधिक से अधिक दीप प्रज्वलित किए जाने को लेकर संपर्क किया जा रहा है। भगवान राम का निमंत्रण पत्र प्रत्येक गांव में पहुंचेगी। इस अवसर पर सुभाष चंद्र सिंह, रंजीत दास, नवीन मिश्र, अभिषेक सिंह, रोशन कुमार, मानस मिश्रा, प्रांत सेवा प्रमुख राजा राम कुमार, जिला कार्यवाह विद्या वरण सिंह,आशीष टिंकू, विजय बसंत,कार्तिक ठाकुर, हरिशेखर मिश्र सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा