कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में बिहार के एक यात्री की मौत, मृतक के परिजनों से मिले सांसद राजेश वर्मा
पटना, 17 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना में बिहार के एक यात्री की भी मौत हुई है। उसकी पहचान खगड़िया जिले के छुट्टन साह के रूप में हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही खगड़िया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे और ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासन से बात कर हर संभव प्रशासनिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के निकट खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में यात्री ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और आठ लाेगों की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश