नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर लोगों में खासा उत्साह, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

 

पटना, 01 जनवरी (हि.स.)।

नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। वर्ष के पहले दिन सुबह से ही जिले के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने भगवान के दर्शन-पूजन कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

इधर, नववर्ष की छुट्टी का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक स्पॉट्स पर पहुंचे। पार्कों, नदी तटों और पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल है। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं कई स्थानों पर लोगों ने समूह में बैठकर भोजन और मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं।

नववर्ष को लेकर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के मद्देनज़र प्रशासन और पुलिस की ओर से भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख धार्मिक स्थलों और पिकनिक

स्पॉट्स पर पुलिस बल की तैनाती है, जिससे लोग बेफिक्र होकर नववर्ष का जश्न मना सके।

कुल मिलाकर, नए साल 2026 का आगाज आस्था, उल्लास और पारिवारिक खुशियों के साथ मनाया जा रहा है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त