बखरी विकास क्लब की नई कमेटी में डॉ. आलोक बने अध्यक्ष एवं गौरव सचिव
बेगूसराय, 05 नवम्बर (हि.स.)। शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर सामाजिक उत्थान को कृत संकल्पित बखरी विकास क्लब की नई कमेटी का आज गठन किया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. विशाल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्तमान सचिव कुंदन पंडित ने दो वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
जिसमें संस्था के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवार्थ की गई कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उपस्थित सदस्यों ने उन्मुक्त कंठ से करते हुए कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि इनका कार्यकाल स्वर्णिम रहा है। जिसके कारण बखरी विकास क्लब ने जिले भर में अपना नाम रोशन किया है।
खासकर नौनिहालों के बीच लगातार पाठ्य-पुस्तक वितरण का कार्यक्रम, नंगे पैरों को चप्पल देने का कार्यक्रम, मेले में प्यासे श्रद्धालुओं को पानी पिलाने, युवाओं को सम्मान देने, पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने सहित सभी क्षेत्रों में बखरी विकास क्लब ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को आगे ले जाने का काम किया है।
इसके साथ ही सलौना रेलवे स्टेशन के उद्धार के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें प्रधानमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से गोढ़ियारी ढ़ाला पर आरओबी निर्माण की मांग एवं सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग प्रभावी एवं महत्वपूर्ण रही है। जिसका प्रतिफल है कि आज सलौना स्टेशन बिहार के मानचित्र पर एक आदर्श स्टेशन के रूप में उभरने को तैयार है।
यहां केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार के कार्य किए जा रहे हैं। यह बता रहा है कि बखरी विकास क्लब सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में आज प्रेरक की भूमिका निभा रहा है। इसके अध्यक्ष डॉ. विशाल द्वारा पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया और नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के पूर्व सचिव डॉ. आलोक कुमार को अध्यक्ष एवं मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व सचिव गौरव टिबड़ेवाल को सचिव बनाया गया।
उपाध्यक्ष पंकज केसरी, सहसचिव राकेश एवं मुमताज, कोषाध्यक्ष कुंदन पंडित एवं कार्यसमिति में संस्था के सभी सदस्यों को शामिल किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आलोक एवं सचिव गौरव टिबड़ेवाल ने कहा कि आगामी कुछ ही दिनों में बखरी विकास क्लब नौनिहालों, जनमानस, युवाओं से व्यापक रूप से जुड़ेगा और शैक्षणिक, शारिरिक, बौद्धिक, आर्थिक उत्थान के क्षेत्र मे बेहतर कार्य योजनानुसार के लिए काम करेगी।
मौके पर समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरयूसीसी सदस्य पूर्व नगर पार्षद एवं भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी नीरज नवीन, श्री विश्वबंधु पुस्तकालय बखरी के अध्यक्ष कौशल किशोर क्रान्ति, कानून विकास संघ के पूर्व अध्यक्ष संजीव साहु, नगर पार्षद समीर श्रवण, नगर पार्षद प्रतिनिधि संतोष साह, पत्रकार अमित पोद्दार, प्रेम कुमार, बिरजू, श्रवण साह, पूर्व अध्यक्ष विकास पोद्दार, मुकेश पोद्दार, विमलेश यादव, राजकमल, पिंटू, हिमांशु एवं गौरव आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा