नेपाल से छठपूजा की खरीददारी करने घोड़ासहन पहुंची महिला की मौत

 


-प्रतिबंध के बाबजूद चार चक्का वाहन के प्रवेश पर लगा प्रश्नचिह्र

पूर्वी चंपारण,15नवंबर(हि.स)।जिले के घोड़ासहन के मिडिल स्कूल रोड़ में छठ पर्व के लिए खरीदारी करने आयी महिला की मौत ट्रैक्टर के चपेट में आने से हो गया। महिला अपने बेटे एवं पति के साथ छठ पर्व के दौरान जरूरत की चीजो की खरीदारी करने बाजार आयी थी। स्थनीय लोगो के अनुसार दिव्य पैलेस होटल के समीप उक्त महिला अपने छोटे बेटे दिलीप पटेल के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर आ रही थी।इसी बीच बिना नंबर के ईट लोड कर जा रहे ट्रैक्टर ने साइड लेने के क्रम में उक्त बाइक को चपेट में ले लिया।जिसमे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

मृतक की पहचान नेपाल के रौतहट जिला के परोहा नगरपालिका वार्ड नंबर 8 निवासी दीनानाथ पटेल की पत्नी निसरिया देवी(55) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही लोगो का भीड़ उमड़ पड़ा। हालांकि पर्व को लेकर बाज़ारो में लोगो की संख्या अधिक थी।जिसके कारण कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ। घटना के बाद मृतक के दोनों बेटे एवं पति बेसुध अवस्था मे सड़क किनारे रोते बिलखते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा