मधुबनी एवं झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार मतों की गिनती में आगे
Jun 4, 2024, 14:51 IST
मधुबनी,4 जून,(हि.स.)। जिला मुख्यालय के आरके कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र पर वोट की गिनती जारी है।जिला के दोनो संसदीय क्षेत्र झंझारपुर व मधुबनी में एनडीए प्रत्याशी मतों की गिनती में आगे चल रहे हैं।
मतगणना केन्द्रों से मिल रही अधिकारिक सूचना के अनुसार सत्रहवीं राउण्ड की मतों की गिनती में झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल 36367 वोट से आगे चल रहें हैं।मधुबनी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डाॅ. अशोक कुमार यादव 35790 मत से आगे है।
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की देख रेख में मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य जारी है। मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ देखने का मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/चंदा