एनसीपीसीआर के पॉस्को एक्ट की परामर्शी बैठक में संजय कुमार ने लिया भाग

 




अररिया,30 नवंबर(हि.स.)। भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय के नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड की ओर से नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित पॉस्को अधिनियम मामले में परामर्शी बैठक आयोजित की गई।जिसमे देश के कानून के जानकारों के साथ कमीशन के अधिकारियों ने भाग लिया।

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली के आमंत्रण पर फारबिसगंज जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने भी इस परामर्शी बैठक में भाग लिया। संजय कुमार ने दिल्ली से बताया कि देश में पॉस्को अधिनियम 2012 की धारा-39 के तहत सहायक व्यक्तियों के संबंध में मॉडल दिशानिर्देशों के प्रारूप के संबंध में बैठक में चर्चा और विचार-विमर्श किया गया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।प्रारूप को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सरकार और सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली को एनसीपीसीआर की ओर से प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इस परामर्शी बैठक में नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड की चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो,सचिव रूपाली बनर्जी सिंह,सदस्य दिव्या गुप्ता,प्रीति भारद्वाज दलाल,राजस्थान हाईकोर्ट के वकील पीसी सोलंकी,सुप्रीम कोर्ट के एओआर स्वरूपा चतुर्वेदी के साथ देश के बड़े बड़े कानूनविदों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा